The trailer of ‘ Suryavanshi movie ‘ Rohit Shetty’s Akshay Kumar has started with the bomb blasts in Mumbai in the year 1993, Ajay Devgan’s voice in the background in this movie. After this, all the blasts like 2002 bus blasts, train blasts 2006 and after the blasts in 2008 are shown, which also makes you feel heartbroken. The trailer has many heart-touching schenes of the Mumbai terror attacks, with Akshay Kumar in his role as the Anti-Terrorism Chief.
Suryavanshi movie: Akshay Kumar is coming to scour the hearts of the audience in the role of a police officer, who forgets even family for his country India. The film banging with ‘Simba’ actor Ranveer Singh and ‘Singham’ movie Ajay Devgan. Rohit Shetty’s ‘ Suryavanshi movie ” Has decided to release on March 24, 2020, three days before the earlier scheduled date. The film was earlier scheduled to release on 27 March 2020.
Suryavanshi movie 20202 review : हॉलीवुड की बड़ी मशहूर पढ़ने अवेंजर्स से कमाई के मामले में दुनिया की सभी दोनों को काफी पीछे छोड़ दिया है और फिर उनके कैरेक्टर लोगों के बीच में इतने ज्यादा पॉपुलर है कि कभी-कभी तो शक होने लगता है कि आई एम एन वगैरा की असली तो नहीं है लेकिन अगर ना आपके पूछो क्या लगता है इंडिया में अवेंजर्स जैसी बन बन सकती है क्या आप बोलेंगे कैसा मजाक है कहां हॉलीवुड की टेक्नोलॉजी और कहां बॉलीवुड के नेपोटिज्म फालतू के सपने देखने में समय बर्बाद होता है और दिल टूट जाता है वह अलग तो भैया जरा रुक जाइए दोबारा सोच लीजिए कि जिस तरीके से आसमान में छेद तो नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो में कोई बुराई है क्या ठीक वैसे ही इसकी शुरुआत होने वाली है सुनती है पर हां आसमान में उड़ते हुए इंसान भी नजर आएंगे हेलो फ्रेंड्स वेलकम टू ट्रेलर रिव्यु ऑफ सूर्यवंशी.
Suryavanshi movie (सूर्यवंशी फिल्म) इस बार आप को एक नहीं दो नहीं बल्कि 3 दिन सुपरकॉप नजर आने वाले हैं जिसमें सिंघम और सिंबा के बाद अब सूर्यवंशी की भी एंट्री होने वाली है बस फर्क इतना सा है कि सिंबा और सिंघम की लड़ाई थोड़ी पर्सनल थी लेकिन सूर्यवंशी की जंग काफी इंटरनेशनल होने वाली है कहानी में टेररिज्म कैसे सेंड शिशु को फोकस में डाला गया है जिससे हम फिल्मों में नहीं बल्कि अपनी दुनिया में भी लड़ाई लड़ रहे हैं मुंबई में हुए कुछ रियल लाइफ इंसीडेंट को बेस बनाकर खतरनाक 16 तैयार की गई है.
हिट फिल्मों की गारंटी बन चुके खिलाड़ी खोल करते हुए नजर आएंगे न्यूज़ खास दिन शब्दों में से एक होंगे जो खुद की जान और परिवार की भलाई से पहले देश के बारे में पूछते हैं और बदले में कुछ बिना उम्मीद के अपनी पूरी जिंदगी देश के नाम कर देते हैं ट्रेलर में डाले गए एक्शन सींस को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि तुम पूरी तरीके से 1 माह एंटरटेनर होने वाली है जिसका सबसे बड़ा मकसद लोगों के फेस पर स्माइल आना होगा.
यकीन मानिए स्वेटर में सीटी और तालियों के शोर का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन सकता है लेकिन एंटरटेनमेंट के साथ-साथ उनकी कहानी में एक सोशल मैसेज भी छुपा हुआ है जिसका डायरेक्ट कनेक्शन रिलीजन के नाम पर होने वाले भेदभाव के साथ जुड़ा हुआ है 1 सबसे बड़े झूठ के ऊपर से भी पर्दा उठाया जाएगा लोगों के नाम के पीछे लगे हुए सरनेम के आधार पर उन को नीचा दिखाने का दूसरों को देता है.
मासूम लोगों को एक-दूसरे के खिलाफ करने के लिए धर्म का गंदा खेल खेला जाता है बाकी पर उनके डायरेक्टर रोहित शेट्टी है तो आप समझ लीजिए कि कार हेलीकॉप्टर अक्षय कुमार हर कोई जमीन से आसमान तक का सफर पूरा करेंगे बस अब आप साइंस को लेकर बीच में मत आना क्योंकि अवेंजर्स देखते वक्त इसको हम बड़ी चालाकी से नजरअंदाज कर देते हैं तो इन दोनों के साथ भेदभाव करना गलत बात है लंबे वक्त के बाद अक्षय और करीना की जोड़ी वापस आने वाली है और ट्रेलर में दोनों की स्पेशल नजर आ रही है ना काम करेंगे और हो सकता है कि Suryavanshi movie का कोई बड़ा इनके साथ जुड़ा हुआ गायब कर दिया गया है.
जिसमें जैकी श्रॉफ बैलेंस के लीडर होने वाले हैं और उनका साथ देने के लिए निकेतन धीर जैसे टैलेंटेड डॉक्टर को भी कास्ट किया गया है लगता है इस बार लड़ाई आर या पार वाली होगी देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा कि रणबीर और अजय देवगन को पड़ ना कितना इंपॉर्टेंट दिया जाता है उनकी कहानी जरूर सूर्यवंशी के घूमने वाली है लेकिन सिंबा और सिंघम को नजरअंदाज कर पाना मुश्किल काम है.
बस एक छोटी सी शिकायत मुझे सन में डाले गए कंप्यूटर इफेक्ट से अर्जुन को शायद थोड़ा और रियलिस्टिक बनाया जा सकता था क्योंकि पैसा खर्च हो ही रहा है तो थोड़ा और कर लीजिए क्या पता हमारी इंडियन फिल्मों को भी किसी दिन हॉलीवुड के नजदीक आने का मौका मिल जाए .
लेकिन 1:00 बजे मुझे सबसे ज्यादा सदा रहा है कि पर उनके साथ करेंस आपका भी कनेक्शन जुड़ा हुआ है और आप तो जानती हैं कि करण साथ सोने को छू कर भी पत्थर बना सकते हैं बस दुआ करेगा कि इस बार अक्षय कुमार की दमदार परफॉर्मेंस आपकी कई बुरी नजर ना लग जाए.
तो इंतजार करिए 24 मार्च 2020 का जब अक्षर साहब एक बार फिर से आपका बैंक बैलेंस थोड़ा कम करने वाले हैं और थिएटर में आपको एक और ब्लॉकबस्टर तो उसमें रहने वाले हैं .
Suryavanshi movie,Suryavanshi Trailer, Ranveer Singh Movie, Suryavanshi Trailer, Ajay Devgan’s Film, Suryavanshi Trailer, Akshay Kumar’s Film Suryavanshi, Sooryavanshi, Rohit Shetty, Sooryavanshi Trailer, Ranveer Singh ,Katrina Kaif ,Akshay Kumar, Ajay Devgn,
rohit shetty film sooryavanshi official trailer, akshay kumar