Salaar Vs Dunki: आदिपुरुष’ के बाद साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) के फैंस को उनकी आने वाली अपकमिंग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस भी उनकी अपकमिंग फिल्म डंकी (Dunki) को लेकर काफी उत्साहित हैँ। ऐसे में बता दे, इस बार बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा तहलका मचने वाला है दोनों सुपरस्टार की फिल्में ‘सालार’ और ‘डंकी’ एक ही दिन 22 दिसंबर (22 December) को रिलीज होने जा रही है। सालार के डायरेक्टर केजीएफ’ फेम प्रशांत नील है वहीं, डंकी के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं। दोनों ही डायरेक्टर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के धुंरधर हैं।
प्रभास की सालार इस दिन होगा रिलीज (Salaar and Dunki Release on 22 December)
सालार पहले 28 सितंबर को रिलीज होनी थी पर फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम करने का फैसला लेते हुए उन्होंने इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। आज यानी शुक्रवार 29 सितंबर को प्रोडक्शन हाउस होम्बले फिल्म्स ने आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है और इसके मुताबिक ये फिल्म शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ से क्लैश करेगी। साथ में उन्होंने फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया है उसमें लिखा है, “जल्द ही आ रहा है! सलार सीज फायर वर्ल्डवाइड रिलीज 22 दिसंबर, 2023 को।”
शाहरुख खान की डंकी के साथ होगी सालार की एंट्री (Salaar Vs Dunki Release Date same)
‘सलार’ इस साल के आखिर में क्रिसमस वीकेंड के पर सिनेमाघरों में शाहरुख खान की ‘डंकी’ से क्लैश करेगी। पिछले साल ‘डंकी’ रिलीज की अनाउंसमेंट करते हुए राजकुमार हिरानी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, “शाहरुख खान आखिर हमने एक साथ फिल्म बनाने का फैसला ले ही लिया। डंकी की अनाउंसमेंट करते हुए बेहद एक्साइटेड हूं। अगले क्रिसमस पर आपके पास आ रहा हूं। बता दें कि डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट तापसी पन्नू नजर आएंगीं।