Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और नेता राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को आखिरकार सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। आज के दिन दोनों अपने परिवार और अपने करीबियों की मौजूदगी में शादी में बंधन में बध गए है। इस शाही और भव्य शादी का साक्षी उदयपुर का होटल लीला एंड ताज पैलेस बना है। इस बड़ी पंजाबी वेडिंग में राजनीति से लेकर मनोरंजन जगत तक के सभी बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंची। दोनों की शादी दिन में ही संपन्न हो गई थी और रात को वेडिंग रिस्पेशन रखा गया है।
शादी में पंजाबी खाना रखा गया
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी की पार्टी के मेन्यू में पंजाबी फूड आइटम्स को सबसे ज्यादा जगह मिली है। मेन्यू में वेज और नॉन वेज मिलाकर कई तरह के पंजाबी खाने को शामिल किया है। पंजाबी स्नैक्स आइटम से लेकर मेन कोर्स में भी पंजाबी डिसेज को स्पेशल तरीके से जगह दी गई है। वहीं परिणीति की पंसद के इटैलियन और फ्रैंच फूड आइटम्स को भी मेन्यू में रखा गया है। इसके अलावा शादी में शामिल होने वाले बच्चों के लिए कई तरह की मैगीज और कैंडीज को भी एड ऑन किया गया है।
🔽 CLICK HERE TO DOWNLOAD 👇 🔽