Jawan Advance Booking Report: शाहरुख खान की आने वाली फिल्म ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग भारत के कुछ शहरों में शुरू हो गई है। शनिवार को महाराष्ट्र के मुंबई और ठाणे में बुकिंग खुलते ही दर्शकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया। मुंबई और ठाणे के जिन चुनिंदा थिएटर ने बुकिंग खोली, वहां पहले दिन के शो कुछ समय में हाउसफुल हो गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘जवान’ के लिए कुछ जगहों पर टिकट 1100 रुपए तक बिके हैं। सिनेपोलिस ठाणे ने जवान की एडवांस बुकिंग खोली तो 15 मिनट के भीतर सब टिकट बिक गए। इसके अलावा शाहरुख की जवान एडवांस बुकिंग में यूएसए में पहले ही शानदार प्रदर्शन कर रही है।
शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘जवान’ में नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। ‘जवान’ के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म 7 सितंबर को 3 भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: ‘गदर 2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने किया एकदम बराबर कलेक्शन, अक्षय की फिल्म भी कर गई अच्छी कमाई