Box Office Collection: 2 अक्टूबर यानी गदर 2 (Gadar 2) की रिलीज के 53वें दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार तरीके से टिकी हुई है। सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म का क्रेज दर्शकों में कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। छुट्टी हो या वीकेंड पर परिवार के साथ जाना गदर 2 लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो रहा है। सितंबर महीने में भी कितनी फिल्में रिलीज हुई पर गदर 2 की आंधी के आगे फिकी पड़ गई हैं। फिल्म ने दुनियाभर में 700 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस तरह से फिल्म ने हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्म की लिस्ट में भी अपना नाम शामिल कर लिया है। Sacnilk ने 2 अक्टूबर यानी सोमवार के दिन ट्रेड के हिसाब से फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है। मंडे को ‘गदर 2’ की कमाई का अर्ली ट्रेड भी आ चुका है फिल्म ने गजब का कलेक्शन किया है।
…तो रिलीज के 53वें दिन भी धांसू हुआ कलेक्शन (Gadar 2 Box Office Collection Day 53)
मंडे 2 अक्टूबर यानी 53वें दिन Sacnilk जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों का हिसाब-किताब रखती है उसके गदर 2 के अर्ली ट्रेड के मुताबिक सोमवार को रिलीज के 53वें दिन सनी देओल की ‘गदर 2’ ने 10 लाख का तूफानी कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 526.05 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म गदर 2 को ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर का टैग मिल चुका है। हालांकि ये बात और है कि फिल्म जल्द ही अब सिनेमाघरों से हटने वाली है।
अगर आप भी अभी तक सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर देखने नहीं गए हैं तो थोड़ा रुक जाइए..जल्द ही OTT यानी Zee5 पर फिल्म रिलीज होने वाली है। खबरे आ रही हैं कि फिल्म 6 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।