Gadar 2: इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ का टोटल कलेक्शन 200 करोड़ को पार कर गया है। वहीं, सिर्फ तीन दिन में फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। पहले ही दिन ‘गदर 2’ ने 40.10 करोड़ की ओपनिंग ली, जो कि इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर है। फिल्म को लोगों का जिस तरह का प्यार मिला है, उसे देख खुद सनी देओल भी हैरान थे। सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने उनका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सनी ने बताया कि वह पूरी रात रो रहे थे।
रातभर रोए और हंसे सनी देओल
वहीं, पिता धर्मेंद्र के बारे में सनी देओल ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। तारा सिंह ने बताया, ‘मैं फिल्म के रिलीज के पहले तनाव में था। जब मूवी रिलीज हुई, तो मैं पूरी रात रोया और हंसा। मेरे आसपास पापा थे। उन्होंने मुझे देखा। तब मैंने उनको बोला मैंने दारू नहीं पी है। मैं खुश आ मैं कि करा। (मैं खुश हूं तो मैं क्या करूं)? पापा ने फिल्म की थी और उनका एक खूबसूरत रोमांटिक सीन था। तो वैसे ही जीन्स हमारे में भी हैं।’