Gadar 2 Box Office Collection Day 24: सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की 2001 में आई फिल्म गदर ने खूब गदर काटा था। उसी फिल्म का सिक्वल 21 साल बाद बना गदर 2 (Gadar 2। इस फिल्म ने उससे भी कई गुणा ज्यादा धमाल मचाया है। फिल्म को रिलीज हुए 24 दिन हो चुके हैं हर दिन नए-नए इतिहास रच रही है। ऐसे में फिल्म ने इतिहास रचते हुए अपने 24वें दिन यानी रविवार को 500 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है।
गदर 2 ने एक और रचा इतिहास (Gadar 2 Create History)
फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है और रिलीज के चौथे हफ्ते में भी इस फिल्म ने खूब कमाई की है। ‘गदर 2’ ने चौथे शुक्रवार को 5.2 करोड़ का कलेक्शन किया तो चौथे शनिवार फिल्म की कमाई 5.72 करोड़ रुपए रही। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने रिलीज के 24वें दिन यानी चौथे रविवार को 8.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की 24 दिनों की कुल कमाई अब 501.87 करोड़ रुपए हो गई है।
तीसरी फिल्म जिसने सबसे जल्दी की 500 करोड़ के क्लब में एंट्री (Gadar 2 500 Crore)
500 करोड़ के नेट क्लब (हिंदी में) में एंट्री करने वाली ‘गदर 2’ तीसरी फिल्म बन गई है। यह एसएस राजामौली की ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ (2017) और शाहरुख खान की ‘पठान’ के बाद अब गदर 2 भी 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। तीनों फिल्मों में से ‘गदर 2’ ने सबसे तेजी से ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली बन गई है। इससे पहले, ‘पठान’ 28 दिनों में 500 करोड़ क्लब में प्रवेश करने वाली सबसे तेज़ फिल्म थी, जबकि ‘बाहुबली 2’ ने 34 दिनों में यह उपलब्धि हासिल की थी।