Gangs of Wasseypur 3: रायटर, डायरेक्टर, एक्टर जीशान कादरी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर के अगले पार्ट पर बात की है। अनुराग कश्यप के डायरेक्शन में बनी ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ की पटकथा लिखने वाले कादरी ने कहा कि ये फिल्म उनके लिए गेम चेंजर साबित हुई। फिल्म बड़ी हिट थी। ऐसे में अनुराग कश्यप अगला पार्ट पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं। इसके लिए वो लगातार इस पर काम कर रहे हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में जीशान कादरी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर-3 के बारे में कहा कि फिल्म के राइट्स और रॉयल्टी से जुड़े कुछ मामले फंसे हुए है। जिनकी वजह से ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर 3’ पर काम फिलहाल रुका हुआ है। ये मामले खत्म होंगे तो फिल्म के पटरी पर आने की उम्मीद है। कादरी ने कहा कि फिल्म के लेखन में कुछ समय लगा लेकिन फिर फिल्म अटक गई क्योंकि अनुराग की ‘राइट्स को लेकर डील’ नहीं हो पा रही है।