OMG 2 becomes 4th highest grossing adult film of Bollywood: इस महीने की 11 अगस्त को रिलीज हुई ‘OMG 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अक्षय कुमार, यामी गौतम, पंकज त्रिपाठी स्टारर ‘OMG 2’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 136 करोड़ की कमाई की है। OMG 2 इसके साथ ही चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली एडल्ट बॉलीवुड फिल्म बन गई है।
बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म 2019 में आई ‘कबीर सिंह’ है। कबीर सिंह का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लाइफटाइम कलेक्शन 278 करोड़ है। फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ शाहिद कपूर नजर आए थे। कबीर सिंह के बाद बॉलीवुड की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एडल्ट फिल्म द कश्मीर फाइल्स है। इसने 252 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: ‘पहले ही दिवालिया हो चुका, अब फिल्म नहीं बनाऊंगा…’ प्रोड्यूसर बनने की बात पर छलका सनी देओल का दर्द
तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म ‘केरल स्टोरी’ है। इस फिल्म ने 238 करोड़ की कमाई की है। इसके बाद चौथे नंबर पर अब 136 करोड़ के साथ OMG 2 आ गई है। पांचवे नंबर पर फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ है।