अमिताभ बच्चन और रेखा के प्यार के चर्चे तो जग जाहिर है. इन दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. इन दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर ही नहीं, बल्कि असल जिंदगी में भी लोगों को काफी अच्छी लगी. लेकिन एक बार एक लड़की की वजह से अमिताभ बच्चन ने रेखा को थप्पड़ मार दिया था.
इस बात का जिक्र रेखा की जिंदगी पर लिखी गई किताब रेखा-द अनटोल्ड स्टोरी में किया गया है. लेकिन यह बात रेखा ने कभी स्वीकार नहीं की. ऐसा कहा जाता है कि 80 के दशक में अमिताभ और रेखा के बीच नज़दीकियां बहुत ज्यादा बढ़ गई और इस वजह से उनकी पत्नी जया बच्चन की जिंदगी काफी मुश्किलों से भर गई. लेकिन अमिताभ और रेखा ने किसी की परवाह नहीं की.
फिल्म लावारिस की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन का दिल एक इरानियन डांसर पर आ गया था. इस फिल्म के गाने में नेली नामक डांसर ने बहुत ही बेहतरीन डांस किया था. इसके बाद अमिताभ और डांसर के अफेयर के चर्चे अखबारों में छपने लगे. लेकिन रेखा इन खबरों से परेशान हो गई और एक दिन फिल्म लावारिस के सेट पर पहुंच गई और अमिताभ बच्चन से सफाई मांगी.
इस बात को लेकर दोनों के बीच बहुत बहस हुई और रेखा को अमिताभ बच्चन ने थप्पड़ मार दिया. इससे रेखा गुस्सा हो गई और उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला में काम करने से मना कर दिया था. लेकिन यश चोपड़ा समझ गए कि रेखा ने यह फैसला गुस्से में लिया. बाद में उन्होंने रेखा, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को इस फिल्म के लिए राजी कर लिया. इसके बाद दोनों कभी एक-दूसरे के साथ नजर नहीं आए.