Shah Rukh Khan Akshay Kumar on Jawan success: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ लगातार कमाई के रिकॉर्ड बना रही है। 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अपने पहले 5 दिन में ही दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की सफलता पर अक्षय कुमार ने शाहरुख खान को बधाई दी है। जिस पर शाहरुख की ओर से भी बहुत प्यारा रिप्लाई किया गया है।
अक्षय कुमार ने सोमवार शाम ट्विटर पर शाहरुख को टैग करते हुए पर लिखा, ‘बहुत जबरदस्त कामयाबी! मेरे जवान पठान को बधाई। हमारी फिल्में धमाकेदार तरीके से वापस आ गई हैं।’ अक्षय के इस बधाई संदेश का जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा, ‘आपने दुआ मांगी ना हम सब के लिए तो कैसे खाली जाएगी। ऑल द बेस्ट खिलाड़ी! स्वस्थ्य रहो, लव यू।’
एटली के निर्देशन में बनी ‘जवान’ में शाहरुख खान के साथ नयनतारा और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में हैं। वहीं रविवार को फिल्म ने 80 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘जवान’ की कामयाबी के बाद विजय सेतुपति का एक और धमाका, शेयर किया ‘महाराजा’ का फर्स्ट लुक